सूरः अन आम-6

सूरः अन आम-6 आयत नं. 108:- और (ए मुसलमानों) जो लोग अल्लाह के सिवा जिनको पुकारते हैं, उन्हें गाली ना दो, कहीं ऐसा न हो कि वे शिर्क (बहूदेववादी) से आगे बढ़कर अज्ञान के कारण अल्लाह को गालियाँ देने लग जाएँ (महापाप के भागी हो जाएँ) ये भी कभी अल्लाह की ओर मुड़ेंगे।